

न्यूज़भारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अरुण पांडे के द्वारा हिल व्यू कॉलोनी डिमना रोड मानगो में भगवान परशुराम की जयंती समारोह मनाई गई। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्र से उपस्थित विष्णु भगवान पाठक, अंबुज पांडे, कन्हैया ओझा , कृष्ण गोपाल दुबे, जेपी मिश्रा, अरुण पांडे , सुनील तिवारी, श्रीधर तिवारी, रघुवर चौबे , दीपक तिवारी , रमाशंकर पांडे, पवन ओझा , राकेश दुबे एवं शहर के बहुत सारे भाइयों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से भगवान परशुराम जी का जयंती मनाया गया।
