आदित्यपुर (संवाददाता ):-राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संयोजक रंजन सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर के नवनियुक्त थाना प्रभारी आलोक दुबे को पदभार ग्रहण करने पर बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आशा व्यक्त किया गया है कि नवनियुक्त थाना प्रभारी आलोक दुबे आदित्यपुर क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था कायम रखेंगे। आपसी भाईचारे का संबंध स्थापित कर अपराध पर अंकुश भी लगाएंगे। इस मौके पर नवनियुक्त थाना प्रभारी आलोक दुबे ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए क्षेत्र को भयमुक्त बनाने का कार्य करूंगा। सारे लोगों को मिलाकर आपसी तालमेल का संबंध स्थापित कर विधि व्यवस्था को बनाएं रखूंगा।इस मौके पर रंजन सिंह, गुड्डू सिंह, प्रशांत सिंह, राजू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)