करीम सिटी कॉलेज के इनोवेशन काउंसिल की तरफ से कॉलेज के सभागार में बढ़ते कैरियर के स्कोप और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप पर जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-करीम सिटी कॉलेज के इनोवेशन काउंसिल की तरफ से कॉलेज के सभागार में सामाजिक विकास के क्षेत्र में बढ़ते कैरियर के स्कोप और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर की सोशल एंटरप्राइज कोरू फाउंडेशन के निदेशक श्री अमित सिन्हा व मधुलिका सिंह और कार्यक्रम समन्वयक दीपक सोनी ने हिस्सा लिया। यह संस्था वेस्ट मैनेजमेंट और मेंस्ट्रूअल हाइजीन के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग 300 विद्यार्थियों ने इस हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज के इनोवेशन काउंसिल की समन्वयक डॉ नेहा तिवारी ने इनोवेशन काउंसिल के उद्देश्यों से छात्रों को परिचित कराया। उन्होंने स्टार्टअप वह इंट्रप्रनरशिप को समय की मांग बताते हुए कहा कि अब रोजगार लेने की बजाय रोजगार देने की क्षमता पैदा करने का समय है। कॉमर्स विभाग की वरिष्ठ फैकल्टी डॉ जी विजयलक्ष्मी ने सोशल एंटरप्रेन्योरशिप से छात्रों को रूबरू कराया। अपने विस्तृत संबोधन में उन्होंने यह जानकारी दी कि जब कॉरपोरेट, सरकार और समाज तीनों मिलकर काम करते हैं तो किस प्रकार विकास की धारा बह निकल सकती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम समस्याओं के प्रति जागरूक होंगे तो जरूर समाधान के बारे में भी विचार करेंगे और यहीं से सोशल एंटरप्रेन्योरशिप का रास्ता निकलेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कॉमर्स विभाग के डॉआफताब आलम ने कोरु फाउंडेशन निदेशक का परिचय कराते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया।अमित सिन्हा ने यूनाइटेड नेशन द्वारा दिए गए 17 विकास के लक्ष्यों की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह वेस्ट मैनेजमेंट, हेल्थ और हाइजीन पर विद्यार्थी काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास की दिशा को प्रकृति और मानव के अनुसार रखना, उनके अस्तित्व को बचाने की दिशा में बढ़ाया गया पहला कदम है और यह हम सब की जिम्मेदारी है। विशेष तौर पर विद्यार्थियों को इसके लिए आगे आना चाहिए। इसी वजह से कॉलेज के विद्यार्थियों से संवाद जरूरी है। इसके पश्चात इनोवेशन काउंसिल के सदस्य डॉ आले अली ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में इनोवेशन काउंसिल के सदस्य डॉ तुफैल अहमद और कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष डॉ नज़री ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एनसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ फखरुद्दीन एवं अंग्रेजी के प्रकृति डॉक्टर दास मौजूद रहे। सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ ज़ाहिद परवेज, सैयद साजिद और सैयद शाहज़ेब परवेज ,बापी मुर्मू, जागृति बहल, अवंत भारद्वाज , तुषार गुप्ता और अमन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *