जमशेदपुर (संवाददाता ):-आगामी मॉनसून के मद्देनजर अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद के निर्देश अनुसार आज नगर प्रबंधकों के द्वारा सभी सफाई एजेंसी के सुपरवाइजरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कि गई जिसमे सभी जोन के प्रभारी एवं संबंधित सुपरवाइजर उपस्थित थे जिसमे सभी वार्डो के बड़े नालों का सफाई कल से शुरू करने का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी निखिल किरण द्वारा संवेदकों को नाली साफ करने हेतु बांस बल्ली एवं अन्य उपकरण सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में नगर प्रबंधक अनंत खालको, देवाशीष प्रधान, नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार, मणि मुकुट सोरेन, एवं टैक्स कलेक्टर शशि शेखर एवं रविंदर राम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)