

जमशेदपुर: पटमदा के कमलपुर बांगुरदा में आज सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर के बाहर काम कर रही महिला को कुचल दिया. घटना के बाद महिला अन्ना महतो को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां पर उसने दम तोड़ दिया. घटना में अन्ना महतो का पति सनातन महतो भी घायल हो गये हैं. हुआ यूं कि महिला को कुचलने के बाद ट्रक ने सीधे घर को ही ठोकर मार दी. इससे मकान का कुछ हिस्सा धराशायी हो गया और उसे से सनातन भी घायल हो गये. घटना के समय अन्ना महतो के दो बच्चे भी हो रहे थे, लेकिन उन्हें तनिक भी चोटें नहीं आई है.


Reporter @ News Bharat 20