

कोचस (रोहतास) बढ़ती दुर्घटनाओं से आम जनों में डर का माहौल पैदा हो गया है! लोग रोड पर चलने से कतरा रहे हैं फिर भी क्या करें काम ही ऐसी पड़ती है जाना मजबूरी हो जाता है! प्रखंड क्षेत्र के नौवा गांव के रहने वाली पूजा कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता मुन्ना मुसहर को एक अज्ञात बाइक ने धक्का मार दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल होकर जमीन पर जा गिरी! घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि लड़की किसी काम से वह रोड की तरफ जा रही थी तभी उसको विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात बाइक ने धक्का मार मौके से भाग निकला घायल पूजा को आनन-फानन मे किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया चिकित्सकों ने घायल बच्ची को देख बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया!

