मुंबई: इन दिनों न्यूड फोटोशूट का चलन काफी बढ़ गया है। रणवीर सिंह ने हाल ही में एक न्यूड फोटोशूट करवाया, जिसके बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं एक्टर के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। वहीं पोर्नोग्राफी रैकेट से चर्चा में आई मॉडल गहना वशिष्ठ ने भी एक न्यूड फोटोशूट करवाया, एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर रणवीर सिंह को डेडीकेट किया था।
इस बीच अनन्या पांडेय एक मशहूर एक्टर को न्यूड देखने की इच्छा जताई है। दरअसल कॉफी विद करण 7 के शो में विजय देवरकोंडा ने डेब्यू किया। इस शो में विजय ने अपनी को-स्टार अनन्या पांडेय के साथ शिरकत की। शो पर दोनों ने काफी मजा किया। वहीं बातचीत के दौरान विजय ने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ पर्सनल बातों का खुलासा किया। विजय देवरकोंडा ने रैपिड फायर राउंड और लग्जीर हैंपर दोनों में जीत हासिल की।
कॉफी विद करण 7 के रैपिड फायर राउंड में काफी मजेदार सवाल हुए। इनमें एक सवाल था कि क्या विजय देवरकोंडा इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड पोज देंगे? करण के इस सवाल के जवाब में विजय देवरकोंडा ने कहा- अगर ये अच्छे से शूट होगा तो मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी।
वहीं एक्ट्रेस अन्नया पांड ने शो के दौरान कहा कि मुझे विजय देवरकोंडा को न्यूड देखने की इच्छा है। अनन्या ने कहा कि उन्हें विजय देवरकोंडा को पूरी तरह न्यूड देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं विजय को थोड़ा बहुत न्यूड लाइगर के पोस्टर में देख चुकी हूं। आखिर कौन नहीं देखना चाहेगा।
बता दें कि विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर के पोस्टर के लिए न्यूड पोज दिया है। इस मूवी का एक पोस्टर सामने आया था जिसमें विजय बिना कपड़ों के नजर आए थे।
Reporter @ News Bharat 20