

जमशेदपुर :- आजादनगर थाने का बाहरी हिस्सा शुक्रवार की रात तब रणक्षेत्र बनने से बच गया जब एक किन्नर के साथ एक युवक ने छेड़खानी की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने पर लायी थी. इसके बाद आरोपी के परिवार के लोग कुछ लोगों को लेकर थाने पर पहुंचे गये थे. इस बीच लोगों ने आजादनगर पुलिस के साथ ही बदसलूकी करनी शुरू कर दी. मौके की नजाकत को देखते हुये पुलिस ने थाने पर पहुंचे लोगों पर लाठीचार्ज कर किसी तरह से थाने के बाहर वाले हिस्से को रणक्षेत्र बनने से बचा लिया.

आरोपी के भाई को पकड़कर ले गयी थी पुलिस
इधर घटना के बारे में परिवार के लोगों ने कहा कि छेड़खानी की घटना को किसी और ने अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस आरोपी के भाई को ही पकड़कर थाने पर लेकर चली गयी थी. इस कारण से ही परिवार के लोग उग्र हो गये थे और थाने पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया था. सूचना पर थाना प्रभारी राकेश कुमार भी पहुंचे हुये थे और किसी तरह से मामले को शांत कराया. उनका कहना था कि टेंपो पर बैठे किन्नर के साथ छेड़खानी करने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।
