विक्रमगंज (उदय कुमार सिंह):-भगवान भास्कर के गर्मी में गर्माहट होने कि वजह से ठंड का मौसम अब धीरे धीरे खिसकते जा रहा है।वैसे तो ठंड मार्च के अंतिम महीने तक रहता है और फरवरी माह के शुरुआती दौर में भी देर सुबह तक नीले आसमान मे घने कोहरा छाय रहा।लेकिन दिन ढलने के साथ ही तेज धूप खिल उठा।जबकि सुबह शाम कनकनी के साथ तेज ठंड बरकरार है।जो पूरे माह रहने कि संभवना ब्यक्त की जा रही है।इस बीच विक्रमगंज समेत अनुमंडल क्षेत्र में समाजिक सुरक्षा विभाग से गरीबों एवं निर्धनों में वितरित करने के लिए आया कम्बल का वितरण नहीं होने से हाहाकार मचा हुआ है।निर्धन एवं असहाय लोगो का कहना है कि कड़ाके की ठंड का मौसम धीरे धीरे बीतते चला जा रहा है।लेकिन प्रशासन के द्वारा आजतक कम्बल मुहैया नहीं कराया जा सका है। वही विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों तथा नगर पंचायत व नजर परिषदों मे गरीब व असहायों के बीच वितरण करने के लिए अनुमंडल से भेजा जा चुका है।बताया कि प्रत्येक पंचायत में दो लोगो को ही कम्बल देय है।लिहाजा चार सौ पीस से अधिक सबंधित को सुपुर्द किया जा चुका है।उधर कर्मचारियों का कथन है कि पंचायतों व नगर के वार्डो में निर्धन व गरीबों की संख्या अत्यधिक है।जबकि दो ही लोगो को कम्बल देय है। एसे मे किसको दिया जाय तथा किसको नहीं।यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)