जमशेदपुर (संवाददाता ):-गुरुवार को सिदगोड़ा थानातर्गत एग्रिको चौक में ट्रक के चपेट में आकर सिदगोड़ा गणेश मैदान निवासी सचदेव सेनापति की मौत हो गई थी घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रक मालिक द्वारा मुआवजे की रकम नहीं दिए जाने से नाराज परिजनों ने शुक्रवार को सिद्धगोडा थाना का घेराव किया मृतक सचदेव सेनापति की पत्नी पूर्णिमा सेनापति ने थाना प्रभारी और ट्रक मालिक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते कहा कि घटना के 24 घंटे बीतने को है लेकिन किसी प्रकार के मुआवजे मि राशि पर पहल नहीं की गई है उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं इनके परवरिश के लिए उचित मुआवजा की राशि उन्हें मिले यही उनकी मांग है जिसको लेकर कई घंटों से वह थाना में मौजूद है लेकिन थाना प्रभारी और ट्रक मालिक या उसके प्रतिनिधि समझौते की बात करने नहीं आये है पत्नी ने कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलती है तब तक अपने पति के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेगी इधर सूचना मिलने पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे भी थाना पहुंचे और पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर स्थिति से अवगत हुए और उन्हें आश्वासन दिया कि मुआवजे की रकम अवश्य दिलाई जाएगी
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)