आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में एनुअल डे ( वार्षिकोत्सव ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति सुखदेव महतो , कुलपति डॉ. गोविंद महतो तथा शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा गायत्री मंत्र के साथ हुआ । एनुअल डे पर वर्षभर में विद्यार्थियों को उनके द्वारा किए गया रचनात्मक कार्यो के लिए तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया , साथ ही कुछ विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप उपाधियां भी दी गई जिसमें- स्टूडेंट ऑफ द ईयर – दिशा मेहता, मिस्टर कॉपरेटिव – गगनदीप सिंह, मिस्टर एंटरटेनर – विवेक कपूर, मिस ऑरा ऑन द स्टेज – प्रिया सिन्हा, मिस् पंक्चुअल – नंदनी कुमारी, मिस स्टूडियस- पूजा कुमारी और मिस्टर एटीकेट – कपूरचंद प्रधान, रहे ।
इस अवसर पर कुलपति डॉ गोविंद महतो ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा जीवन भी एक संगीत की तरह है जिसे हमें खूबसूरती के साथ गाना है । परीक्षाओं की तरह ही हमारा जीवन कई सेमेस्टर में विभाजित है और हमें अपने जीवन के प्रत्येक भाग को पूरी तरह से जीना चाहिए। तभी जीवन की सार्थकता है।
इस समारोह में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक जयारानी महतो तथा लक्ष्मी कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ देबोप्रिया सरकार के द्वारा हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. भाव्या भूषण, डॉ. प्रियंका प्रियदर्शनी, जयश्री सिंह विनय सिंह शांडिल्य, डॉ मिथिलेश कुमार, बीना महतो , सूर्य प्रताप सिंह, माधुरी कुमारी तथा बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे ।