जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बिरसा मुंडा टाउन हॉल के पास खड़ी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ी कार सड़क पर पलट गई. वहीं टक्कर मारने वाली कार सड़क किनारे बने झोपड़ीनुमा दुकान में जा घुसी. गनीमत रहा की समय पर कार का एयरबैग खुल गया जिससे कार सवार दो लोग बाल-बाल बच गए.घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाने ले गई. घटना रविवार तड़के 3 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बिरसा मुंडा टाउन हॉल के पास सड़क किनारे मारुति 800 खड़ी थी वहीं हुंडई क्रिएटा साकची की ओर से बारीडीह की ओर जा रही थी. कार सीधे मारुति 800 से जा टकराई.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)