जमशेदपुर:- झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों को ठीक कराया गया।पारडी चौक कौशल विकास केंद्र, शिव मंदिर लाइन, परडी बस्ती नीचे, और परडी बस्ती ऊपर , और परडी दुर्गा मंदिर के पीछे,कुली रोड नंबर 1, पुरुलिया रोड नंबर 1 कोहिनूर टावर के नीचे, मांगो के इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट का काम कराया गया अंसार खान ने कहा मानगो के कई क्षेत्रों में अभी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई है। कल से लगातार पश्चिम मानगों में स्ट्रीट लाइट का काम कराया जाएगा। स्ट्रीट लाइट जिन क्षेत्रों में खराब है उन्हें बहुत जल्द से जल्द ठीक करा जाएगा।आज के कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत ने सुपरवाइजर आलोक मिश्रा,मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर जितेंद्र, हेल्पर रामचंद्र प्रसाद को भेजा गया।आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद अयूब, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद आरजू खान, और बस्ती वासियों ने किया।