जमशेदपुर (संवाददाता ):-कदमा बाजार स्थित श्री श्री बजरंग संघ समिति मंदिर में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मंदिर स्थित भगवान हनुमान जी कि मुर्ती को क्षतिग्रस्त कर दिया, प्रतिमा के गदा, मुकुट, व हाथ को तोड़ दिया गया है।इस घटना कि सूचना पाते ही कदमा भाजयुमो अध्यक्ष द्विपल विश्वास, विहिप से उत्तम दास जी और प्रकाश जी पहुंचकर मंदिर समिति से बात कि व थाना में सूचना देकर दोषियों पर उचित कार्रवाई कि मांग की।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)