

रांची :- जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास असामाजिक तत्वों ने भगवान की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है. यह घटना शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है. जहां एक युवक बाउंड्री फांदकर मंदिर में घुसा और भगवान की प्रतिमा के निचले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिल गयी. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर मंदिर के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई है.


Reporter @ News Bharat 20