NEET UG परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ी, अब 20 मई 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगें उम्मीदवार, 17 जुलाई को परीक्षा

Spread the love

NEET UG 2022 Application:- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 के उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट जारी की  है. बता दे की नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई को समाप्त होनी थी, लेकिन एनटीए ने नीट रजिस्ट्रेशन की डेट 20 मई तक बढ़ा दी है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 15 मई 2022 को नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी. ऐसे में आवेदन से इच्छुक उम्मीदवार अब 20 मई की रात 9 बजे तक अपना नीट (यूजी) 2022 रजिस्ट्रेशन कर पाएंगें. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक 15 लाख से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं.

NEET 2022 UG परीक्षा पैटर्न

नीट 2022 पेन-पेपर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाएगा और प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होंगे. साथ ही, यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और 200 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. NEET 2022 UG परीक्षा पैटर्न के अनुसार, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में चार विषय शामिल होंगे – भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्रय. सेक्शन ए में जहां 35 प्रश्न होंगे, वहीं सेक्शन बी में केवल 15 प्रश्न होंगे. सेक्शन बी के 15 प्रश्नों में से, उम्मीदवार किसी भी 10 प्रश्नों को हल करना होगा.

आपको बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा MBBS, BDS और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *