जमशेदपुर :- जमशेदपुर के मानगो के शांति नगर के रहने वाले समाजसेवी कृष्ण गोपाल दुबे का पुत्र राहुल दुबे दिन शनिवार को दुर्घटना में ग हो गया। जानकारी के अनुसार राहुल दुबे अरका जैन यूनिवर्सिटी का छात्र है । दिन शनिवार को परीक्षा देकर वापस घर जाने के दौरान तेज आंधी की चपेट में आ गया। कांतिलाल अस्पताल के पास आंधी के कारण रोड के बीच में लगे स्ट्रीट लाइट का पोल अचानक राहुल दुबे के वाहन पर आ गिरा। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। पीछे से आ रही कंपनी की किसी बस ने उसे अस्पताल पहुंचाया ।जिसके बाद राहुल के पिता कृष्ण गोपाल दुबे को इसके बारे में जानकारी दी गई। डॉक्टर के मुताबिक राहुल को ज्यादा चोटें लगी है । उसके चेहरे , सर और जबड़ा में भी गहरी चोट है। जिसका इलाज जारी है।