बिक्रमगंज/रोहतास :- स्थानीय शहर के नासरीगंज रोड बिजली ऑफिस के सामने वाली गली में आर एन गैस एजेंसी के बगल में हथियारबंद अपराधियों ने 6 लाख 19 हजार 917 रुपये की लूट भारत फाइनेंशियल बैंक से की लूट । इसकी जानकारी देते हुए भारत फाइनेंशियल बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि यह घटना समय के लगभग 1 : 20 से 1: 30 के आसपास 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक परिसर के अंदर प्रवेश कर गए । शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि उक्त घटना के दौरान मेरे अलावे यूनिट मैनेजर रामबालक सिंह सहित बैंक कर्मी दीपक कुमार , अरुण शर्मा , अमित कुमार , कैशियर प्रीतम कुमार बैंक की काम को कर रहे थे । साथ ही उस घटना के दौरान 3 से 4 महिला कस्टमर भी अपने पैसा को लेकर बैंक आई हुई थी । उसी के दौरान 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी नकाब लगाकर बैंक परिसर के अंदर प्रवेश कर सभी को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया । उसके उपरांत कैशियर से लॉकर की चाबी मांगने पर नहीं देने पर हाथापाई करते हुए हथियार का बल दिखाकर बैंक एवं महिला कस्टमर से कुल मिलाकर 6 लाख 19 हजार 917 रुपये लूट कर ले भागे । जानकारी देते हुए यूनिट मैनेजर रामबालक सिंह ने बताया कि बैंक कर्मी एवं महिला कस्टमर के साथ हाथापाई करते हुए हथियार का भय दिखाकर 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले । उन्होंने कहा कि दूरभाष के द्वारा इस घटना को लेकर स्थानीय थाना को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह व प्रशिक्षु थानाध्यक्ष डॉक्टर के रामदास अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच जांच में जुट गए । इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस जांच कर रही है ।
Reporter @ News Bharat 20