साप्ताहिक सम्पूर्ण लॉकडाउन एवं कोरोना प्रतिरोधी टीकाकरण (वैक्सीनेसन) के दौर में भी अर्पण ने 905 यूनिट रक्तदान करा तोड़े डाले सारे रिकोर्ड , कल भी ब्लड बैंक में जारी रहेगा रक्तदान

Spread the love

बन्ना गुप्ता एवं अमरप्रीत सिंह काले ने रक्तदान कर बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला

जमशेदपुर :- अर्पण की और से आयोजित महा रक्तदान शिविर भगवान बिरसा मुंडा जी को समर्पित रहा , सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राज्य सरकार के स्वस्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया । इसके बाद शिविर में अर्पण के संस्थापक सदस्य दिवंगत नंद किशोर मुंडा(मामा जी) को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद 905 रक्तदाताओं ने रक्त देकर संक्रमण काल का रिकार्ड बना डाला साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 2100 पौधें वितरित किए। कार्यक्रम रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने की। विशिष्ट अतिथि राकेश्वर पांडे,वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह,ब्रजभूषण सिंह (सम्पादक चमकता आईना), वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय सिंह , आशुतोष राय आदि ने भी अपने विचार रखे।

इसके अलावा मुख्य रूप से जय प्रकाश राय(सम्पादक इस्पात मेल) तख्त हरमंदिर साहिब,पटना के प्रमुख इंद्रजीत सिंह, कोंग्रेस ज़िला अध्यक्ष विजय खाँ , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमशेदपुर विभाग प्रचारक श्री आशुतोष जी, रविन्द्र जी, आलोक पाठक जी, अध्यक्ष टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन परविंदर सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद वरुण कुमार, क्रीड़ा भारती के राजीव कुमार, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, सतनाम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
अन्य सम्मानित अतिथि के रूप में
राजेश सिंह बम, विपिन झा नागेंद्र सिंह हरेंद्र प्रताप सिंह डॉ अजय किशोर चौबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, समाज सेवी मुन्ना सिंह, समाज सेवी शंकर रेड्डी,हरेराम सिंह,ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी l

रक्तदान शिविर के उद्घाटनकर्ता जमशेदपुर लोकसभा सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी ने अपने संबोधन में कहा कि जमशेदपुर सौभाग्यशाली है जहाँ “अर्पण” जैसी संस्था है और श्री अमरप्रीत सिंह काले जैसा नेतृत्वकर्ता है, क्योंकि इस महामारी काल मे भी इतने बड़े लक्ष्य को सामने रखकर कार्य करने का जज्बा कोई विरले ही सोच सकता है।अर्पण संस्था रक्तदान को लेकर हमेशा से संजीदा रहा है साथ ही अधिक से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदों की मदद की गई है दूसरे की जान बचाने से बड़ा सुख कोई नहीं है उन्होंने अर्पण संस्था को बधाई देते हुए कहा कि अर्पण सच में मानव सेवा में अर्पित है मेरी शुभकामनायें अर्पण परिवार के साथ है l

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे बड़ा कोई दान नही है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं होता। उन्होंने कहा कि मानव का रक्त ही दूसरे मानव को चढ़ाया जाता है इसलिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है। उन्होंने इस अवसर पर जमशेदपुर में सेपरेशन मशीन लगाने का आश्वासन दिया। जिससे रक्त को आसानी से वर्गीकृत कर लंबी अवधि तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
अर्पण संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने पर्यावरण संरक्षण एवं रक्तदान के जरिए मानव जीवन बचाने का जो बीडा उठाया है वो प्रशंसनीय हैं।

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि “अर्पण” ने स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष रक्तदान का नया कीर्तिमान स्थापित किया और इसका अंग होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।रक्तदान सही मायनों में महादान है क्योंकि इससे किसी दूसरे इंसान की जान बचाई जा सकती है।

इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक श्री अमरप्रीत सिंह काले जी ने आगंतुक अतिथियों, रक्तदाताओं, शुभचिंतको, मीडिया एवं मेडिकल टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि मेरी पहल सिर्फ मानवता की सेवा है “अर्पण” रक्तदान के साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति की आकांक्षाओं पर खरा उतरने को सतत समर्पित है। इस क्रम में अर्पण की पूरी टीम उस हर उस व्यक्ति के लिए खड़ी होती है जो गरीबी के कारण अपनी खुशी या दुख के पल में समाज की सहभागिता के आकांक्षी होते हैं।

 

कार्यक्रम को बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय,इंद्रजीत सिंह,वरिष्ट कोंग्रेस नेता श्री अजय सिंह, भाजपा नेता श्री विनोद सिंह, श्री शैलेन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरमीत सिंह तोते, कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां आदि ने भी संबोधित किया और मुक्त कंठ से अर्पण के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की l

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के रूप में श्रीमती रानी गुप्ता श्रीमती कंचन सिंह श्रीमती अरविंदर कौर, श्रीमती मिष्टु सोना, श्रीमती अनिशा सिंह,ब्युटी तिवारी, नीतू दूबे, श्री समरेश सिंह, सुश्री रिया मित्रा उपस्थित हुएl

कार्यक्रम का संचालन डीडी त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्पण संस्था के अध्यक्ष जुगुन पांडे ने किया।

शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय, उपेन्द्र कुमार,पप्पू राव,महेश मिश्रा,बिभाष मजुमदार,प्रिंस सिंह,विक्रम ठाकुर, नवीन तिवारी, घनश्याम भिरभरिया,सुमन कुमार, बलबीर मंडल, जीवन सिंहदेव, रमेश बास्के,दीपक सिंह, आषुतोष बनर्जी, हिमांशु सिंह , दीपक महतो , विक्रम सिंह , कौशिक प्रसाद,कौशल प्रसाद,दीपक महतो, पिंटू साव, किशोर ओझा,विनोद उमंग,धीरज चौधरी, शुभम लाल, विकास गुप्ता,मनु ढोके, विक्की तारवे, मोहन दास, सूरज चौबे,सागर चौबे, मनीष कुमार प्रसाद, राजू कुमार, सरबजीत सिंह टोबी, दर्शन सिंह, शेखर मुखी, त्रिनाथ मुखी, बिट्टू मुखी,मनोज मुखी, सुदेश मुखी, सागर मुखी, शशिकांत कुमार,सनोज चंद्र, रामा राव, हिमांशु कुमार सिंह,सूरज साह,राहुल पाल, भोला दास,कंचन बाग,अनूज मिश्रा, विकास महानंद, बबलू राम, विवेक कामंत, मनोज हलदर,राज पासवान, राहुल दुर्गे, जोनी भुइयां,सूरज बाग, प्रशांत कुमार, शुरू पात्रों, साहिल, विशाल सिंह,सोनू खान, शंभू झा  , बिनोद सिंह  पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष सहित काफी संख्या में संस्था के स्वयंसेवकों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *