जमशेदपुर (संवाददाता ): शहर की सामाजिक संस्था अर्पण ने शुक्रवार को तीन अलग-अलग जरुरतमंद परिवारों में बेटी की शादी के लिए सहयोग करते हुए राशन सामग्री उपलब्ध कराई.इस मौके पर अर्पण संस्था के संरक्षक भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की अर्पण द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है. अर्पण का लक्ष्य जमीनी स्तर पर संस्था के सदस्यों द्वारा 100% मानवता की सेवा करना. अर्पण उन संस्थानों और वैसे व्यक्तियों के बीच की खाई को पाटता है जो समाज के सबसे उपेक्षित वर्गों के कल्याण, समग्र विकास और विकास के लिए अपना योगदान देने के इच्छुक हैं. हमारा लक्ष्य जाति, पंथ, समुदाय, धर्म, भाषा या क्षेत्र के प्रति पूर्ण उदासीनता के साथ मानवता की सेवा करना है।इस सेवा कार्य को सफल बनाने में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, विभाष मजुमदार, घनश्याम भिरभरिया, मनीष चौबे, विक्रम ठाकुर, संतोष यादव, टोनी सिंह, विकास गुप्ता, राजू कुमार, सूरज साह, सूरज पाल, कंचन बाग, सुशील पांडे, मनोज हलदर, बिट्टू मुखी, सनोज चंद्र, मनू ढोके, रामा राव,राम, अनूज मिश्रा ने सक्रिय योगदान दिया
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)