जमशेदपुर :- आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे जुगसलाई बलदेव बस्ती के रहनेवाले शिवा उर्फ शिवसिंह मुंडा उर्फ शिव सिंह को बिष्टुपुर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार करके आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ जमशेदपुर कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट निकला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने वारंट की तमिला की. गुप्त सूचना के आधार पर बिष्टुपुर पुलिस ने कल देर रात बलदेव बस्ती में जाकर छापेमारी की थी. इस दौरान उसको घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालाकि वह खुद को बेकसूर बता रहा था, लेकिन मामला पहले से ही लंबित होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि बिष्टुपुर थाने में 5 दिसंबर 2021 को उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में पहले दो लोगों को जेल भेजा गया था. शिवा इसके पहले भी जेल जा चुका है.