जमशेदपुर: देश भर की महिलाओं को व्हाट्सएप में अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक को जमशेदपुर की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रशांत पटेल हरियाणा के सोनीपथ का रहने वाला है. प्रशांत खिलाफ जमशेदपुर साइबर थाना में साइबर बुलिंग का मामला दर्ज किया गया था. यह मामला बिरसानगर की एक युवती के पिता ने दर्ज कराया था. दर्ज मामले में पीड़ित द्वारा बताया गया था कि एक युवक व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता है. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो वह नंबर प्रशांत के नाम पर था. पुलिस ने एक टीम को हरियाणा भेजा जहां से प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रशांत ने पूछताछ में बताया कि वह एक कंपनी में काम करता है. वह एक रैंडम मोबाइल नंबर पर मैसेज कर चेक करता है. अगर वह किसी लड़की का नंबर है तो उसमें अश्लील वीडियो भेजता है. मोबाइल नंबर का आखिरी नंबर बदलकर वह फिर से व्हाट्सएप करता है. मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत के खिलाफ दिल्ली, पटना और जयपुर जैसे देश भर के कई शहरों में ऐसे कई मामले दर्ज है. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Reporter @ News Bharat 20