जमशेदपुर:- उलीडीह थाना क्षेत्र से तीन दिनों पूर्व हुई ट्रेलर चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार को ओड़िशा के मयूरभंज जिले से गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गयी ट्रेलर को भी बरामद कर लिया है. आरोपी को शहर लेकर आने के बाद उलीडीह की पुलिस टीम ने पूछताछ करने के बाद रोहित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ट्रांसपोर्टनगर से हुई थी ट्रेलर की चोरी
ट्रेलर की चोरी ट्रांसपोर्टनगर से हुई थी. ट्रेलर मालिक अमरजीत सिंह साकची गुरुद्वारा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि अपनी ट्रेलर को उलीडीह के ट्रांसपोर्टनगर में 17 मई को दिन के 3.20 बजे खड़ा किया था. रात के 8.30 बजे जब ट्रेलर के पास गये, तब उसे गायब पाया. उसके बाद खोजबीन करने के बाद जब कुछ भी पता नहीं चला तब मामले को लेकर उलीडीह थाने में गये थे.
Reporter @ News Bharat 20