जमशेदपुर (संवाददाता ): बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील कंपनी परिसर के भीतर से अल्मुनियम की तार की चोरी करते हुये रविवार की देर रात सुरक्षाकर्मियों ने एक चोर को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी के पास से साढ़े 17 किलोग्राम अल्मुनियम का तार भी बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने खुद को मानगो थाना क्षेत्र के आजादबस्ती रोड नंबर 13 पेट्रोल पंप के पास का रहने वाला हसन शेख बताया है. पुलिस का कहना है कि घटना सोमवार की रात के 10 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 5.30 बजे के बीच की है. इस बीच ही आरोपी तार की चोरी करके भाग रहे थे. इसकी भनक लगते ही सुरक्षाकर्मी उस ओर दौड़े और खेदड़कर किसी तरह से आरोपी को पकड़ लिया.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)