कोचस के 14 पंचायतों में 10 नए मुखिया का आगमन, 4 का प्रतिष्ठा बरकरार

Spread the love

कोचस (रोहतास):- बिहार में पंचायती चुनाव का आठवा चरण समाप्त हो चुका है। बदलाव की आंधी ने कोचस में पुराने मुखिया की जड़े उखाड़ दी हैं। शुक्रवार को पंचायती चुनाव के नतीजे कोचस और डेहरी प्रखंड के आए। जिनमें कोचस के 14 पंचायतों मे 10 नए मुखिया ने कब्जा जमाया तो वही 4 जगह अपनी सीट बचाने मे पुराने मुखिया कामयाब रहे ।
कोचस से निवर्तमान मुखिया लहेरी पंचायत से अस्तोरना देवी, बलथरी से भास्कर पासवान, अगरसी डीहरा पंचायत से कमला कांत तिवारी, नौवा पंचायत से रमाकांत साह ने जीत हासिल की है। वही नए चेहरे में चिताव पंचायत अंजनी कुमार, कंजर ददन प्रसाद, रेड़ीया विजय नारायण सिंह, गारा अनिल राय, कुछिला से कश्मीरा देवी, नरवर दुर्गावती देवी ,कतराई निर्मला कुमारी, सरेया विकास तिवारी चितैनी चंपा देवी, कपासिया अंबिया खातून, नए चेहरे के रूप में जीत हासिल की। वही कोचस पूर्वी से जिला परिषद नीलम देवी ने जीत हासिल की तो कोचस पश्चिमी से विनय पाल ने जीत हासिल किया। गारा पंचायत से पंचायत समिति पद से अरविंद कुमार गुप्ता ने जीत हासिल की। हार जीत के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम देखने को मिला। वही जीते हुए प्रत्याशी अपने समर्थक के साथ अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते नजर आए। तथा हारे हुए प्रत्याशी और समर्थकों के बीच के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *