अरशद ने एसपी से लगाया गुहार खनन पदाधिकारी पर दर्ज हो एफ़आइआर…

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/ साहिबगंज:- चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने शुक्रवार को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव को पत्र भेज कर जिले के खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू पर एफ़आइआर दर्ज करने की मांग की है। नसर ने पत्र में लिखा है की बीते शनिवार को जिला खनन कार्यालय में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने मेरे साथ अपराधिक घटना कारित किया था जिसको लेकर उन्होंने एफ़आइआर दर्ज करने हेतु जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी को आवेदन दिया पर थाना प्रभारी ने अब तक एफ़आइआर दर्ज नहीं किया यहाँ तक की थाना प्रभारी ने मेरे मोबाइल नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है। नसर ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा है कि एफ़आइआर दर्ज करने में आम और खास में फर्क नहीं करते हुए अविलंब जिला खनन पदाधिकारी पर एफ़आइआर दर्ज हो। अरशद ने आगे मीडिया को बताया कि अगर खनन पदाधिकारी पर एफ़आइआर दर्ज नहीं हुआ तो आगे वे न्यायालय का रूख करेंगे साथ ही इनके काले चिठ्ठे को विभाग व सरकार के समक्ष उठा कर कार्रवाई की मांग की जाएगी और लोकतांत्रिक तरीके से इनके खिलाफ़ आंदोलन भी किया जाएगा। अरशद ने बताया कि ये ईडी के राडार पर चल रहे हैं साथ ही इनके ऊपर पचास हजार रुपये का जमानती वारंट व दो लाख रुपये का जुर्माना एनजीटी कोलकाता लगा चुकी है और ये निलंबित भी हो चुके हैं। बताते चले की बीते शनिवार को अरशद व खनन पदाधिकारी में हुए विवाद को लेकर खनन पदाधिकारी ने अरशद के खिलाफ़ जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या-104/24 दर्ज कराया है। जिसको लेकर कांड के अनुसंधानकर्ता ने अरशद को द.प्र.सं.की धारा 41ए की उप-धारा (1) के तहत नोटिस निर्गत कर दस जुलाई को थाना में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखने को कहा है। फिलहाल अरशद व खनन पदाधिकारी में हुए विवाद पर अटकलों का बाज़ार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *