जमशेदपुर : संस्था कलाधर के पहल पर सिदगोड़ा स्थित टिस्को टेक्निकल प्रोबेशनर्स एसोसिएशन पुस्तकालय में आज दो दिवसीय आर्ट वर्कशॉप कि शुरुआत की गई. इस में सीनियर आर्टिस्ट मधु झा तथा अमृता सेन के निर्देशन में आयोजित इस दो दिवसीय वर्कशॉप में शहर के 10 युवा प्रतिभाओं ने भाग लिया. इस आयोजन का मूल उदेश्य नये और छुपे हुए युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है. जिन्हें सन-साधनों के कमी के कारण अपनी प्रतिभा को संवर्धन करने का मौका नहीं मिलता है. इस आयोजन की खास बात यह रही की लॉकडाउन के दौरान जिन्होंने उस समय का सदुपयोग करते हुए अपने चित्रकला को विकसित किया है उन्हें एक मौका दिया जा सके.
आयोजन के संयोजक डॉ झा ने बताया इस कार्यक्रम में ऐसे युवा को जोड़ने की पहल की गई है जिन्हें कभी मंच नहीं मिला था उनकी कला की सराहना न हो पाई उन सभी कला करो को मंच मिले कला कलाधारा का यह प्रयास निरंतर ही कला करो के लिए जरी रहेगा. कार्यशाला में भागा लेने वाले प्रतिभागी के रूप में प्रदीप रजक, रूपा झा, जर्मन सामाड़, सुरेंद्र लेयांगी, अनंत सिंह, अविनाश कुमार शर्मा, विवेक कुमार, रिया नंदन, प्रज्ञान सिंह राठौर, चित्रलेखा इत्यादि ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकुर सारस्वत, अक्षर अनंत, तरुण कुमार, अभिषेक एवं खुशबू का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का संयोजन डॉ आशुतोष झा ने किया.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)