ज़िला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार नुक्कड नाटक के माध्यम से जिले में सरायकेला बाजार एवं राजनगर चौक मे सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजन किया गया

Spread the love

सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-आज दिनांक 28-02-2022 को ज़िला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार नुक्कड नाटक के माध्यम से जिले में सरायकेला बाजार एवं राजनगर चौक मे सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के तहत लोगों को सीट बीट, हेलमेट, ओवर्लोडिंग , ड्रंक & ड्राइव ,ओवरस्पेडिंग जैसे नियमो के प्रति जागरूक किया गया तथा ज़िला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य द्वारा ड्राइविंग करते समय इन निमयो का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया ।नाटक के माध्यम से वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग कितना जानलेवा हो सकता है यह भी दर्शाया गया ।तथा सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदत करने हेतु भी पहल किया गया। इस दौरान बताया गया कि किस तरह हम दूसरों की मदत करके उनकी जान बचा सकते है , झारखंड सरकार ऐसे लोगों को गुड समेरिटन मानती है ये भी बताया गया ।लोगों में हिट & रन जैसे मामलों में पीड़ित परिवार को परिवहन कार्यालय के ज़रिए मुआवज़ा की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *