जमशेदपुर (संवाददाता ):-पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही सफल चुनाव संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल एवं जमशेदपुर सदर बीडीओ श्री प्रवीण कुमार द्वारा सरजामदा एवं गदडा पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया गया। मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मियों के पहुंचने का पथ, उसके रूट चार्ट, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान मतदान कर्मी व मतदाताओं को कोई असुविधा न हो इसको लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)