वैक्सिन आते ही टीका लगवाने को ले लोगों की उमड़ी भीड़ , दावथ प्रखंड में कुल 800 लोगो ने लिया वैक्सीन

Spread the love

दावथ (रोहतास):- एक सप्ताह बाद दावथ में कोरोना का वैक्सीन उपलव्ध होते ही टीका लगवाने के लिए क्षेत्र के लोगों की सेंटरों पर भीड़ उमड़ पड़ी।समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दावथ, मध्य विद्यालय उसरी,स्वास्थ्य उप केंद्र बभनौल ,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोआथ में बने वैक्सिनेशन सेंटर पर शुक्रवार को जब कोरोना का टीका करण कार्य स्वास्थ कर्मियों द्वारा शुरू करते ही टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारो केन्द्रों पर18 प्लस व45 प्लस के लोगों वैक्सिन लिए।कोई पहला डोज तो किसी दूसरे डोज के का वैक्सीन लिया। मालूम हो गत एक सप्ताह से दावथ मे टीकाकरण का कार्य ठप पड़ा हुआ था।कोविड सेन्टर पर लोगों का वैक्सीन लेने के लिए उमड़ रही भीड़ समाजसेवी संगठनों व अधिकारी द्वारा कोरोना को चलाएं गए जागरूकता अभियान का ही परिणाम है कि जहां लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे थे वहीं आज पहले टीका लगवाने के लिए एक दुसरे से दो दो हाथ करने को तैयार है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि टीका लेने वालों की संख्या पहले की अपेक्षा काफी अच्छा रहा। चारो सेंटर पर 800 लोगों को कोरोना का टीका लगाएं गए हैं। वही हमारे स्वास्थ्य कर्मी कोरोना काल से लेकर अभी तक काफी मेहनत कर रहे हैं।लिपिक अनिल कुमार सिंह का योगदान काफी सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *