

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी बस्ती स्थित खरकाई नदी के चेक डैम पर स्नान करने आए पांच नाबालिग युवकों में दो डूब गए है। घटना रविवार को अपराह्न 3 बजे की बताई जा रही है। घटना में डूबे दोनो नाबालिग आदित्य उर्फ भोलू महतो तथा गोलू उर्फ सुमित मोदी शामिल है। दोनो इच्छापुर लाइन टोला का रहनेवाला है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर आर आई टी थाना प्रभारी विनय कुमार अपने दलबल के साथ पहुंच गए है।डूबे दोनो युवकों की खोजबीन शुरू कर दिया गया है। पुलिस नदी का पानी कम करने के लिए गाजिया चेकडैम बंद करने को लेकर निर्देश दिए है। वहीं जमशेदपुर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। पानी का काफी प्रेशर होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है। पुलिस प्रशासन पानी कम होने कम होने का इंतजार कर रही है। चेकडैम के पास पत्थर होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी हो रही है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए है।
