बिक्रमगंज में सामुदायिक किचेन के तहत एएसडीएम ने भोजन किया वितरण

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेंद्र कुमार सिंह):- नगरपरिषद बिक्रमगंज में संचालित सामुदायिक किचन के तहत एएसडीएम ने गरीब असहाय व राहगीरों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया।इस संबंध में एएसडीएम दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद गरीब असहाय के बीच भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। शहर में कोई भी जरूरतमंद गरीब, असहाय व राहगीर भूखे नहीं रहे इसके लिए नगरपरिषद बिक्रमगंज के भवन में सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है। और इसी किचेन के तहत शहर के सभी मार्गों में बुधवार को भ्रमण कर आने जाने वाले वैसे राहगीर जो दूरदराज से आ रहे हैं, वैसे गरीब असहाय जिनका भोजन मेहनत मजदूरी के बदौलत चलता था और बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में आए हुए मरीजों के परिजन के बीच दोपहर के भोजन के रूप में कूल 90 लोगों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। मौके पर नगरपरिषद बिक्रमगंज के नाजीर रमेश कुमार, कार्यपालक सहायक मिथुन कुमार, तहसीलदार केदारनाथ गुप्ता, सामुदायिक संगठक सह कम्युनिटी किचेन प्रभारी रंजीत कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *