रिक्शा चालकों से भिड़े साकची थाना के एएसआई , रिक्शा चालकों ने लगाया रंगदारी का आरोप

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर में लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके के लोग किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे है वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी इस आपदा में भी अवसर तलाश रहे है. मामला साकची थाना क्षेत्र का है जहां थाना में पदस्थापित एएसआई भगवान सिंह ने रिक्शा चालकों पर अपनी दबंगई दिखाते हुए वे एक रिक्शा चालक के साथ ही भिड़ गए. काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा. इधर रिक्शा चालकों ने भगवान सिंह पर रंगदारी का आरोप लगाया है.
रिक्शा चालकों के अनुसार भगवान सिंह अक्सर उन्हें परेशान करने पहुंच जाते है. वे उनसे 10- 20 रुपए करके वसूली करते है, ठेला लगाने वालों से दबंगई दिखाकर उनसे मुफ्त में फल ले लेते है. जो नहीं देता उनका ठेला जबरन हटा देते है. शनिवार को भी जब भगवान सिंह बिना वर्दी के बाजार पहुंचे तो रिक्शा चालक और ठेले वाले ने इसका विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद बाजार में लोगों की भीड़ लग गई. हालांकि इस मामले में भगवान सिंह बिना अपना पक्ष रखे मौके से फरार हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *