इंडिया गठबंधन दल की बैठक में विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, राहुल गांधी के कार्यक्रम में सरायकेला विधानसभा से हजारों कार्यकर्ता करेंगे शिरकत…

Spread the love

न्यूज़भारत20 डेस्क/गम्हरिया :- चाईबासा के टाटा कालेज मैदान में आहूत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र से करीब दो सौ से अधिक वाहनों पर सवार होकर गठबंधन के कार्यकर्ता चाईबासा कूच करेंगे। राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सोमवार को केपी सभागार में आहूत गठबंधन की बैठक में कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दी गई। सरायकेला विधान सभा प्रभारी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गठबंधन के झामुमो, कांग्रेस, राजद समेत गठबंधन दल के नेता-कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी। इसमें अधिक से अधिक गठबंधन के कार्यकर्ता शिरकत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। बूथ स्तर के सभी प्रभारियों को कम से कम दस-दस की संख्या में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शिरकत करने का निर्देश दिया गया है, ताकि इसे ऐतिहासिक बनाया जा सके। उन्होंने इस कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं को भी अधिक से अधिक सहभागिता पर बल दिया। महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जानकारी दी। बताया कि राजनगर, आदित्यपुर, कांड्रा, गम्हरिया, सरायकेला समेत विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। आदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक से एवं गम्हरिया के दुर्गा पूजा मैदान से सभी कार्यकर्ता कल चाईबासा के लिए रवाना होंगे। जबकि कांड्रा मोड़ से भी भारी संख्या में वाहनों का काफिला रवाना होगी। इससे पूर्व गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी की जीत को लेकर मोतीनगर क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाताओं से तीर धनुष छाप पर वोट की अपील की गई। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी केपी सोरेन, दिवाकर झा, लाल बाबू सरदार, राजू रजक, वैद्य संजय कुमार, रमेश बालमुचू, श्याम सुंदर मालाकार, विनय सिंह, गौरी शंकर प्रसाद, रंजीत डे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *