

न्यूज़भारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बाप और बेटे के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी रामबाबु ने बताया कि उनका जेम्को चौक पर हार्डवेयर और पूजन सामग्री की दुकान है। वे दुकान पर बैठे हुए थे, तभी दो बदमाश आया और दुकान से तीन लीटर पेट्रोल चुरा लिया। घटना का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और बदमाशों ने दुकान से 5000 रुपये भी लूटकर ले गए। घटना की शिकायत छोटू के घर पर करने पर परिवार के सदस्यों ने मारपीट की। बेटा रिंकू का सिर फूट गया है। घटना की शिकायत भी टेल्को थाने में की गई है।
