

जमशेदपुर : शहर के सिदगोड़ा बाबूडीह में कचरा फेकने के विवाद के बाद पड़ोसियों ने पूजारी जय कृष्ण के घर में घुसकर परिवार के तीन सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद पड़ोसियों ने ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसमें जय कृष्ण का बेटा रोहित झा गंभीर रूप से घायल है. उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर और अस्पताल में पहुंची थी.
घटना में जय कृष्ण झा, बेटा रोहित झा और पत्नी बेबी झा घायल है. घटना में मनीष शाह, जोगिंदर शाह और रवि शाह पर ही हमला करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जाचं कर रही है.

