जमशेदपुर :- जमशेदपुर में एक बार फिर छिनतई गिरोह सक्रिय हो गया है. छिनतई गिरोह को इस बात की भी परवाह नहीं की वह कहां घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का है जहां डीसी आवास से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने सोनारी मधुसूदन अपार्टमेंट निवासी स्वेता सिंह से छिनतई का प्रयास किया. इस घटना में स्वेता सिंह स्कूटी से गिरकर घायल हो गई. पीछे से आ रहे लोगों ने अपराधियों को पकड़ने का भी प्रयास किया पर अपराधी तेजी से फरार हो गए. घटना के बाद लोगों ने स्वेता को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. स्वेता के पैर में चोट आई है. स्वेता गोलमुरी एसबीआई की कर्मचारी है. वह स्कूटी से अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में डीसी आवास के पास पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने उनका लैपटॉप का बैग छीनने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए. इसी बीच स्वेता स्कूटी से गिर गई. हालांकि, उनके कान की बाली गायब है, उन्हे शक है कि कान की बाली कहीं गिर गई है या अपराधी लेकर चले गए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.