जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतगर्त सुनसुनिया गेट के पास स्कूटी से अपने पति और बच्चे के साथ जा रही महिला से बाइक सवार अपराधियों ने पर्स छिनतई का प्रयास किया. हालांकि, अपराधी अपने इस मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. इस घटना में स्कूटी चला रहा व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. इस घटना में स्कूटी सवार पति-पत्नी और बच्चा घायल हो गए. तीनो को चोट आई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर गिरे पति-पत्नी को उठाया गया और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूटी पर सवार होकर पति पत्नी साकची की ओर जा रहे थे. सुनसुनिया गेट के पास अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे से बाइक सवार दो अपराधी और और महिला से पर्स की छिनतई करने लगे. इसी बीच स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे स्कूटी सवार सड़क पर गिर गए.
Reporter @ News Bharat 20