बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा प्रखंड के थाना क्षेत्र के केवला गांव के स्वरूप कुमार शीट के घर में चारहदीवारी के अंदर प्रवेश कर घर का पीछे कमरा का ताला तोड़ कर प्रवेश कर ड्रेसिंग टेबल अलमीरा तोड़ कर कपड़ा सामान को इधर-उधर फेंक कर चोरी करने का प्रयास किए थे, मगर चोर द्वारा सिर्फ घर में रखे सामान को भेंक कर भाग गए ,और घर में चॉकलेट बम गिरा दिए ।सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरव ने केवला गांव पहुंचकर कर घटना की जानकारी ली।घर मालिक को सीसीटीवी कैमरा लगाने को निर्देश दिया। चोरों के खिलाफ पकड़ने के लिए अनुसंधान जारी कर दिया गया है . इधर स्वरूप कुमार सीट ने कहा मुख्य बाजार में फर्नीचर का दुकान है मैंने सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक दुकान में रहता हूं घर में कोई नहीं रहता है जब घर जाकर देखा कि घर के दरवाजा टूटा हुआ है सामान इधर-उधर गिरा कर भागने में सफल हो गई ,मगर घर से कोई कीमती सामान चोरी नहीं हुई।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)