जमशेदपुर (संवाददाता ):- गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी गोलमुरी नामदा बस्ती सी, ब्लॉक नंबर तीन और मकान नंबर 12 के रहने वाले राहुल कुमार के खिलाफ दर्ज कराया है. घटना 24 मई की शाम 5 बजे की है, लेकिन मामला गोलमुरी थाने तक पांच दिनों के बाद शनिवार को परिवार के लोग लेकर पहुंचे.
घर पर अकेली थी नाबालिग
घटना के समय नाबालिग लड़की अपने घर पर अकेली ही थी. इस बीच ही आरोपी राहुल कुमार घर के भीतर घुस गया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. नाबालिग की ओर से चिखने-चिल्लाने पर राहुल मौके से फरार हो गया. राहुल को जब पता पता कि मामला गोलमुरी थाने तक पहुंच गया है. उसके बाद से ही वह फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. साथ ही मोबाइल नंबर को भी ट्रैक पर लगाकर उसका लोकेशन लेने का प्रयास कर रही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)