जमशेदपुर : रेलवे की ओर से एक-एक करके सभी विभाग को निजी हाथों में देने का काम किया जा रहा है. इसका दबी जुबान पर विरोध भी हो रहा है. बावजूद यह क्रम जारी है. इसी कड़ी में अब ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन को भी निजी हाथों में दे दिया गया है. टाटानगर स्टेशन की बात करें तो इसे निजी हाथों में सौंप दिया गया है और काम भी चालू हो गया है. इसके लिये स्टेशन के मेन काउंटर पर दो और बर्मामाइंस छोर पर एक मशीन चालू भी कर दिया गया है.
छह मशीन से मिलेगी टिकट
अब रेल यात्री सामान्य ट्रेनों में यात्रा करने के लिये आसानी से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट ले सकते हैं. अब कुल छह मशीन लगाने का काम किया गया है. इसके पहले तक इसका लाभ सिर्फ सेवानिवृत रेल कर्मचारियों या उनके आश्रितों को ही देने का काम किया जाता था.
3 फीसदी मिलता है कमीशन
ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से कमीशन की बात करें तो 3 फीसदी कमीशन निजी हाथों में जायगा. रेलवे की ओर से इस सुविधा को निजी हाथों में दिये जाने पर खासकर बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही ट्रेन यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी. टिकट लेने के लिये कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.