जमशेदपुर :- जमशेदपुर में बाबा चाय एंड कैफ़े के दुसरे ब्रांच का उद्घाटन सिदगोड़ा विद्यापति नगर के मैं रोड में किया गया . इस दौरान संचालक यश तिवारी ने बताया की कैफ़े में युवाओं और फ़ैमिली को ध्यान में रखते हुए शूद्ध शाकाहारी व्यजन, शेक एवं मॉकटेल को मेन्यू में शामिल किया गया है. जहाँ बहुत ही किफायती दर में परिवार या दोस्तों के साथ एन्जॉय किया जा सकता है . ज्ञात हो कि बाबा चाय की एक ब्रांच बिस्टुपुर में भी है और अब दुसरे ब्रांच की शुरुआत सिदगोड़ा में की गई है .