

संझौली(रोहतास):- प्रखंड क्षेत्र के संझौली शिव सरोवर के तट पर स्थित बाबा गणिनाथ की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से वैश्य एकता मंच के सदस्यों द्वारा शनिवार को किया गया , मंदिर को वैश्य एकता मंच द्वारा बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह 10:00 बजे से ही बाबा गणिनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में महिला , पुरुष , युवा , युवतियों का भीड़ देखा गया। श्रद्धालु अपने हाथों में पूजा की थाल लिए बाबा पर अटूट विश्वास के साथ पूजा स्थल पर आते जाते देखें गए। पूजा समिति अध्यक्ष महेंद्र साह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए लंगर का व्यवस्था किया गया था , जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लिये। सचिव बिजेंद्र प्रसाद ने बताया कि , पिछले कई सालों से बाबा की पूजा अर्चना वैश्य एकता मंच द्वारा बड़े धूमधाम से की जाती रही है और आगे भी की जाएगी। पूजा स्थान मंदिर प्रांगण में कोषाध्यक्ष वशिष्ठ गुप्ता , वैश्य एकता मंच अध्यक्ष मंटू कुमार , अनिल कुमार गुप्ता , बैजनाथ प्रसाद गुप्ता , सुनील कुमार गुप्ता , सुग्रीव कुमार सहित दर्जनों वैश्य एकता मंच व पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।


Reporter @ News Bharat 20