

जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर के जुबली पार्क में वेलेंटाइन डे के दिन बजरंग दल ने मोर्चा संभाला. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रेमी युगल को पिटाई करते दिखे. यह सब पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन के होने के बावजूद चलता रहा. कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते हुए पार्क के अंदर घुसे और जहां कहीं भी प्रेमी युगल नजर आते उन्हे खदेड़कर पकड़ने के बाद उनकी पिटाई के रहे थे. इस बीच युवतियों को भी नही बक्शा गया.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)