रांची :- झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस सप्ताह का आज पहला दिन है सदन में प्रश्न काल चल रहा है रांची के विधायक सीपी सिंह के सवाल पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं हटेंगे ये वर्षों से कार्यरत हैं यथास्थिति कायम रहेगी बाह्य स्रोत से नहीं लिए जाएंगे विधायक विनोद कुमार सिंह के सवाल पर सरकार ने कहा कि एजुकेशन लोन, एसएमई आदि देने में आनाकानी करने वाले बैंकों पर सख्ती होगी
सभी जिलों में डीसी जनप्रतिनिधि और बैंकों की जल्द बैठक बुलाई जाएगी। दो महीने के भीतर विशेष शाखा के अवैध दफ्तर की जांच पूरी होगी प्राइवेट कर्मी को सरकारी सुविधा देने की जांच होगी। विधायक सरयू राय के सवाल पर सरकार ने यह जवाब दिया राज्य स्थापना दिवस पर 2016 में स्कूली छात्र-छात्राओं को टॉफी और 5 करोड़ के टी शर्ट आपूर्ति में घोटाले की जांच होगी कुडू फेब्रिक्स पर इस मामले में 17 लाख का जुर्माना लग चुका है |