जमशेदपुर (संवाददाता ):-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बन्ना गुप्ता ने की मांग, कोरोना का बूस्टर डोज और चाइल्ड वैक्सिनेशन जल्द शुरू करें सरकार। दिल्ली में आयोजित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने की मांग की कि कोरोना का बूस्टर डोज और चाइल्ड वैक्सिनेशन की सरकार जल्द शुरुआत करें।इसके साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर गैप फिलामेंट प्रोग्राम, कोविड के रोकथाम के लिए बेहतर कोविड मैनेजमेंट की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने ईसीआरपी फंड को जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करने की भी अनुमति मांगी।इसके साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड में चलाए जाने वाले वैक्सीनेशन ड्राइव और कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को दी।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने आयुष्मान भारत के इलाज के लिए दिए जाने वाले 5 लाख रुपये से बढ़ाने का सुझाव दिया।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने मंत्री बन्ना गुप्ता के सुझावों पर विचार करने की बात कही और राज्य सरकार द्वारा चलाये जाने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्मों की सराहना की।साथ ही वैक्सीन कार्यक्रम को तेजी देने का आग्रह किया।दो दिवसीय दिल्ली दौरे में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के साथ अपर मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार सिंह और मंत्री के आप्त सचिव श्री आसिफ इकराम भी बैठक में मौजूद रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)