

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- गोविंदपुर भूमिहार मेंशन में 29 मार्च की रात ही मुख्तार अंसारी का शॉर्प शूटर अनुज कन्नौजिया ढेर हो गया था, लेकिन इस मामले में गोरखपुर एसटीएफ इंसपेक्टर सत्य प्रकाश सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। घटना में यूपी के जिला मउ, थाना चिरैया कोट, बहलोलपुर गांव का रहने वाला अनुज कन्नौजिया और उसके 4-5 अज्ञात सहयोगियों को आरोप बनाया गया है। मामले में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने नाजायज मजमा बनाकर हरवे हथियार से लैस होकर सरकारी कार्य में बाधा डाला। पुलिस बल को लक्षित कर जान मारने की नीयत से गोली बारी कर डीएसपी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जान मारने की नीयत से बम भी फेंका गया।

घटना में एसटीएफ के डीएसपी की बांह में गोली लगी थी। इसके बाद उन्हें ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। हालाकि उन्हें दूसरे दिन ही छुट्टी दे दी गई थी। पूरी घटना की जांच का जिम्मा इंसपेक्टर संजय कुमार को दिया गया है। पूरे मामले में झारखंड के डीजीपी तक की नजर है। पूरी टीम एसएसपी किशोर कौशल के दिशा-निर्देश पर काम कर रही है। घटना की रात पुलिस गोविंदपुर स्थित भूमिहार मेंशन में छापेमारी करने के लिए गई हुई थ। इस बीच ही शूटर अनुज कन्नौजिया ने पुलिस पर फायरिंग की थी और बम भी फेंका था। जवाबी फायरिंग में अनुज ढेर हो गया था। शव भी कल ही यूपी भेज दिया गया था।