जमशेदपुर (संवाददाता ) : शहर के ब्लड बैंक के पास तीन लोगों ने धतकीडीह के एक व्यक्ति को रोककर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गयी. साथ ही जान से मार देने की धमकी भी दी गयी. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रंगदारी मांगने का मामला धतकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर 5 निवासी गुलाम निजामुद्दीन खान ने दर्ज कराया है. इसमें आरोपी धतकीडीह निवासी मो. आरिफ, आईन अहमद उर्फ सिमबुल के अलावा अन्य को भी बनाया गया है. घटना के बारे में गुलाम ने बताया कि वे 29 अप्रैल की दोपहर ब्लड बैंक से होकर अपने घर की ओर जा रहे थे. इस बीच ही सभी आरोपियों ने उन्हें ब्लड बैंक के पास घेर लिया और रंगदारी की मांग की. रकम नहीं देने पर सभी ने मारपीट की. जाते-जाते से जान से मार देने की भी धमकी दी गयी. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)