जमशेदपुर (संवाददाता ):-शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सिन्नी पंचायत मे आयोजित आपकी अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दिव्यांग केशव शर्मा को ऑन द स्पॉट पेंशन स्वीकृति दे लाभान्वित किया गया।ज्ञात हो कि 16 नवंबर से जिले के सभी पंचायतों में प्रारंभ “आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत प्रखंड के जिसमें राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।
लाभुकों के अनुभव
सरायकेला प्रखंड के सिन्नी पंचायत मे आयोजित कार्यक्रम सरकार आपके द्वार मे दिव्यांग केशव शर्मा शिविर मे पहुँचने पर तत्काल पेंशन का लाभ मिलने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।केशव शर्मा ने बताया कि आज उनका सपना साकार हुआ है। अभी तक सरकार से उन्हें किसी प्रकार का कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ था। पढ़ाई करने की प्रबल इच्छा है। गरीब परिवार से आते हैं इसलिए अभिभावक समय पर उनके लिए पठन सामग्री की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं। अब उन्हें पेंशन की राशि प्रत्येक माह मिलेगी। जिससे वह अपनी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सभी आवश्यकताएं पूरी कर पाएंगे एवं बड़ा अधिकारी बन के दिखाएंगे। इस हेतु उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)