जमशेदपुर :- कोविड 19 की चुनौतियों के साथ ‘यास’ जैसी प्रलयंकारी तूफ़ान से उतपन्न बाढ़ की स्थिति से पूर्वी सिंहभूम की जनता को समय रहते जान-माल की नुक्सान से बचा लिया गया। इसके लिए जिला प्रशासन की चुस्त रणनीति और कार्ययोजना की प्रशंसा करते हुए शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक सह भाजपा नेता अंकित आनंद ने उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी एम. तामील वाणन की अगुवाई वाली प्रशासनिक एवं पुलिस टीम का आभार जताया। कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद टीकाकरण की जिम्मेदारियों के अतिरिक्त ‘यास’ तूफ़ान बड़ी चुनौती बनकर आई थी। पुलिस और प्रशासन को आम जनता ने भी भरपूर सहयोग किया। तूफ़ान से होने वाली नुक्सान की संभावना देखते हुए शेल्टर होम बनाकर प्रभावितों को समय रहते सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाना, पूर्वानुमान लगते ही एनडीआरएफ की टीम बुलाकर बाढ़ संभावित क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त करना जिला प्रशासन की उल्लेखनीय उपलब्धि है। पुलिस और प्रशासन की टीम अत्यंत चुस्त और मुस्तैद दिखी। स्वयं आगे बढ़चढ़कर उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी एम. तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट, एसडीओ नीतीश कुमार, एएसपी कुमार गौरव, जमशेदपुर और मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, जुगसलाई नगरपालिका की टीम समेत जिले के सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों ने कर्तव्यपरायणता और टीमवर्क का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया है। अंकित आनंद ने कहा कि इस बार ज़िले में आपदा प्रबंधन बिल्कुल ही नये तेवर में दिखा। कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में सभी युवा प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का यह प्रतिफल रहा कि वे सभी भयंकर तूफ़ान के बीच भी स्वयं आगे बढ़कर रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थें। समय रहते एनडीआरएफ की टीम के आगमन से बड़ी अनहोनी को टाला जा सका। अंकित आनंद ने कहा कि अक्सर बड़े अधिकारीयों को निर्देश देते देखा गया है। लेकिन इस आपदाकाल में पूर्वी सिंहभूम और विशेष कर जमशेदपुर में प्रतिनियुक्त युवा आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने लोकसेवा की अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोविड और यास तूफ़ान की संयुक्त चुनौतियों के बीच लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर हर छोटी-बड़ी समस्याओं और तत्संबंधी सूचनाओं से सोशल मीडिया के जरिये लोगों को सूचित करना बिल्कुल ही नया अनुभव रहा, इसकी प्रशंसा होनी चाहिए। इसके निमित्त जिला जनसंपर्क कार्यालय का योगदान उल्लेखनीय है। भाजपा नेता अंकित आनंद ने कहा कि उड़ीसा, बंगाल, उत्तराखंड और केरल अक्सर आपदा ग्रस्त रहते हैं। ऐसे में इन राज्यों को आपदा प्रबंधन का बेहतरीन अनुभव है। लेकिन यास तूफ़ान में बेहतरीन समन्वय और टीमवर्क के जरिये जमशेदपुर जिला प्रशासन ने बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। बाढ़ प्रभावित बस्तियों में जलस्तर घटने ही लोगों का पुनर्वास करने और बस्तियों में सैनेटाइजेशन और सफ़ाई अभियान में तत्परता अभूतपूर्व है। इस आपदाकाल में स्वयं की फ़िक्र ना करते हुए प्रभावितों तक राहत पहुँचाने में जुटे स्वयंसेवियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं के प्रति भी भाजपा नेता अंकित आनंद ने कृतज्ञता प्रकट किया। वहीं जिला उपायुक्त से आग्रह किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर आपदा से प्रभावित परिवारों तक सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ कराई जाए।